टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश
1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Nov 2021 04:16:24 PM IST
- फ़ोटो
DESK : एसपी और थाना प्रभारी के एक वायरल ऑडियो ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है. दरअसल, बीते दिनों पुलिस ने 80 लाख के जेवर बरामद किये थे, लेकिन पुलिस ने केवल 25 लाख के जेवरात ही दिखाए. CID इस मामले की जांच कर ही रही थी कि इसी बीच एसपी और थाना प्रभारी का एक ऑडियो वायरल हो गया.
मामला झारखंड के सिमडेगा का है. यहां के एसपी शम्स तबरेज और बांसजोर थाना प्रभारी आशीष कुमार के बातचीत का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है. वायरल ऑडियो में एसपी थाना प्रभारी आशीष कुमार को कह रहे हैं कि उसमें से कुछ निकाल लो. जिन दो आरोपितों को जेल नहीं भेजा गया है, उन्हें कैसे रखना है, स्टेशन डायरी एंट्री नहीं करना है और शैडो प्राथमिकी ड्राफ्ट कर रखे रहना है. एसपी थाना प्रभारी को यह भी कह रहे हैं कि दो आरोपितों को छिपाकर रखना है. हालांकि इस कथित वायरल ऑडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित नवकार ज्वेलर्स से चोरी गए 80 लाख के जेवरात की सिमडेगा में बरामदगी के बाद हेराफेरी के मामले में रांची के रेंज डीआइजी पंकज कंबोज ने पुलिस मुख्यालय को जो रिपोर्ट दी है. उसमें एसपी सिमडेगा शम्स तबरेज पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. डीआइजी पंकज कंबोज की रिपोर्ट पर पुलिस मुख्यालय ने एसपी सिमडेगा को शो-कॉज किया है और उनसे बिंदुवार जवाब मांगा है.
जानकारी हो कि छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित नवकार ज्वेलर्स से बीते दो अक्टूबर को चोरों ने 80 लाख के जेवरात की चोरी की थी. वहां से भागने के क्रम में तीन अक्टूबर को सिमडेगा के बांसजोर ओपी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कार्पियो से भारी मात्रा में जेवरात की बरामदगी हुई थी.
सिमडेगा के एसपी ने 6 अक्टूबर को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पांच अक्टूबर को चेकिंग के दौरान दो आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं. जिनके पास से चोरी के 25 लाख के जेवरात बरामद किए गए हैं. जबकि, गिरफ्तारी चार आरोपितों की हुई थी. इस बरामदगी के लिए एसपी ने बांसजोर ओपी प्रभारी सहित चेकिंग में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया था.
रायपुर पुलिस ने सिमडेगा पुलिस पर जेवरात गायब करने की शिकायत की थी. जिसके बाद रांची रेंज डीआइजी पंकज कंबोज की जांच के बाद पुलिस पर लगे आरोप सही पाए गए. डीआइजी के निर्देश पर एसपी ने बांसजोर ओपी प्रभारी आशीष कुमार को निलंबित कर दिया.
इसके बाद एसआइटी की जांच हुई और पुलिस पर लगे जेवरात की हेराफेरी की पुष्टि के बाद सिमडेगा के बांसजोर के ओपी प्रभारी दारोगा आशीष कुमार, एएसआइ संदीप कुमार और पुलिस वाहन के चालक शाहिद को सिमडेगा पुलिस ने जेल भेज दिया. इनकी निशानदेही पर ही सिमडेगा में जांच के लिए एसआइटी ने 14.776 किलोग्राम चांदी का जेवरात बरामद किया था. जिस मामले में पुलिसकर्मी पुरस्कृत हुए थे, वो उसी मामले में जेल भेजे गए है.