PATNA : कोरोना को लेकर बिहार सरकार के दावों पर पडोसी राज्य झारखंड ने गंभीर सवाल उठाया है. झारखंड सरकार ने सीधा आरोप लगाया है कि बिहार के कारण झाऱखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ रहा है. हालत ये है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को बिहार से झारखंड लाया जा रहा है ताकि उन्हें सही इलाज मिल सके. झारखंड सरकार ने कहा है वह ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठायेगी.
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव ने लगाया आरोप
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा है कि बिहार के कारण झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. स्वास्थ्य सचिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना मरीजों के 65 फीसदी मामलों में ये बात सामने आई है कि मरीज खुद या फिर उनके परिवार के कोई सदस्य बिहार या फिर पड़ोस के राज्य बंगाल गए थे. कोरोना संक्रमित मरीजों के दूसरे राज्यो से झारखंड आने के कारण ही वहां संक्रमण का खतरा बढा है.
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बिहार से कोविड-19 के मरीज भी यहा लाए गए ताकि झारखंड में उनका सही इलाज हो सके. झारखंड सरकार ऐसे मामलों को गंभीरता से ले रही है. ऐसे प्रबंध किये जायेंगे जिससे ऐसी घटना आगे न हो सके. सरकारी तंत्र इस पर काम कर रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड सरकार ने बिहार से आने वाली ट्रेनों की आवाजाही बंद करा दी थी. एक पखवाडे पहले झारखंड सरकार ने केंद्रीय रेल मंत्रालय से आग्रह किया था बिहार से आने वाली ट्रेनों का झारखंड में आगमन बंद किया जाये. झारखंड सरकार ने कहा था कि बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार से झारखंड में संक्रमण नहीं फैले इसके लिए ट्रेनों की आवाजाही बंद करा दी गयी थी. अब झारखंड ने खुलकर कहा है कि बिहार के कारण वहां भी कोरोना का संक्रमण बढ रहा है.