झारखंड में बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन की बोगी, अप लाइन पर परिचालन बाधित

झारखंड में बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन की बोगी, अप लाइन पर परिचालन बाधित

GOMOH: खबर झारखंड के गोमो से आ रही है, जहां एक पैसेंजर ट्रेन की बोगी बेपटरी हुई है। गोमो स्टेशन के पास बरवाडीह-गोमो सवारी गाड़ी की एक बोगी पटरी से उतरी है। इस हादसे के बाद ट्रेन पर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।


जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर करीब तीन बजे गोमो स्टेशन के पास स्थित क्रॉसिंग पर सवारी गाड़ी की एक बोगी अचानक बेपटरी हो गई। बोगी के दो पहिए ट्रैक से नीचे आ गए। जिसके बाद अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।


घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। बेपटरी हुई बोगी को ट्रैक पर लाने की कोशिश की जा रही है। हादसे के बाद से गोमो स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है।