तेजस्वी की गैरहाजिरी में महागठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान, कांग्रेस ने हेमंत सोरेन को सीएम का उम्मीदवार बनाया

तेजस्वी की गैरहाजिरी में महागठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान, कांग्रेस ने हेमंत सोरेन को सीएम का उम्मीदवार बनाया

PATNA : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने सीट शेयरिंग पर अधिकारिक घोषणा कर दी है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में जेएमएम और कांग्रेस के नेताओं ने सीटों के तालमेल की घोषणा की है। कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने सीट बंटवारे को लेकर एलान किया है उनके साथ हेमंत सोरेन भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे हैं लेकिन आरजेडी का कोई भी नेता इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं दिखा है।

कांग्रेस ने हेमंत सोरेन को विपक्षी महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित किया है।  महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जो नंबर जारी किए गए हैं उसके मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा 43 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस 31 और आरजेडी के लिए 7 सीटें रखी गई हैं।


कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि महागठबंधन में किसी तरह की कोई दोस्ताना लड़ाई नहीं होगी। आरजेडी की नाराजगी को लेकर आरपीएन सिंह ने कहा है कि किसी तरह का कोई गतिरोध नहीं है हालांकि विश्रामपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के पाले में दे दी गई है। आपको बता दें कि बिश्रामपुर विधानसभा सीट को लेकर ही कांग्रेस और आरजेडी के बीच बात नहीं बन सकी। अब कांग्रेस और जेएमएम नेताओं की घोषणा के बाद इंतजार करना होगा कि क्या आरजेडी इस फैसले से सहमत होती है यह कोई अलग राह चुनती है।

झारखंड पहले फेज में 13 सीटों पर चुनाव को लेकर सीटों का एलान

जेएमएम को गुमला, विशनपुर, लातेहार, गढ़वा, कांग्रेस को लोहरदगा, मनिका, पांकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, भवनाथपुर और राजद को छतरपुर, हुसैनाबाद, चतरा पहले फेज को लेकर मिली है.