एक बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गई दो गर्लफ्रेंड, बीच रोड पर की झोंटा-झोंटी, एक दूसरे को पटक-पटककर खूब मारा, देखिये वीडियो

एक बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गई दो गर्लफ्रेंड, बीच रोड पर की झोंटा-झोंटी, एक दूसरे को पटक-पटककर खूब मारा, देखिये वीडियो

RANCHI : झारखंड के सरायकेला से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जमशेदपुर के सटे चांडिल बाजार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लड़कियां एक दूसरे को बीच सड़क पर पटक कर मारती-पीटती दिख रही हैं. वीडियो में तीन लड़कियां और एक लड़का दिख रहा है. बताया जा रहा है कि इनमें से दो लड़की वीडियो में दिख रहे शख्स की प्रेमिका है.


घटना झारखंड के सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र की है. यहां यहां चांडिल बाजार बुधवार की शाम एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका को धोखा देना भारी पड़ गया. दरअसल एक युवक अपनी पहली प्रेमिका को छोड़कर दूसरी प्रेमिका के साथ घूमने-फिरने निकला था. इस दौरान उसकी पहली प्रेमिका ने दूसरी प्रेमिका के साथ उसे बाजार में देख लिया. इस दौरान लड़की अपनी कार को बीच रोड पर क्रॉस कर रोड खड़ा कर ली और इसके बाद अपने प्रेमी और उसकी प्रेमिका का रास्ता रोक दिया. 


दोनों लड़कियों में एक आशिक को लेकर बकझक शुरू हो गई. युवक ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों में से किसी ने उसकी एक न सुनी. देखते ही देखते लड़कियां आपस में भिड़ गईं और वहीं रोड पर एक दूसरे को पटक-पटककर मारने लगी. एक दूसरे का बाल पकड़कर खींचने लगी. इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ में खड़े किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.




दो गर्लफ्रेंड की लड़ाई का यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक अन्य युवती भी दिख रही है, जो दूसरी लड़की के साथ आ थी. वह युवती दोनों लड़कियों को अलग करने की कोशिश करती दिख रही है. इस दौरान वह युवक की दूसरी गर्लफ्रेंड को खींचकर अलग करने की कोशिश करती दिख रही है, जिसके कारण वह जमीन पर घिसटाती दिख रही है. लड़की को रोड पर घिसटाता देख उसका बॉयफ्रेंड गुस्सा हो जाता है और लड़की को थप्पड़ मार देता है. 


इधर मामले की जानकारी होने पर चांडिल पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही युवक और युवतियां वहां से फरार हो गए. हालांकि अब तक पता नहीं चल सका है कि यह युवक और युवतियां कौन थे और कहां से आए थे, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार यह लोग चांडिल बाजार क्षेत्र के निवासी नहीं थे.