बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल
1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Sep 2021 11:17:28 AM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुबह-सुअभ हुआ भीषण रोड एक्सीडेंट में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कार और बस की सीधी टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ. टक्कर होने के तुरंत बाद कार में अचानक से आग लग गई. और इससे पहले कोई कुछ कर पाता, उससे पहले कार में बैठे पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बताया जाता है कि इस घटना में मारे गए पांचों लोग पटना के रहने वाले थे.
घटना झारखंड के धनबाद-रांची हाइवे पर हुई. रजरप्पा थाना क्षेत्र के NH-23 के मुरुबंदा इलाके में विपरीत दिशा में आ रही कार और बस की सीधी टक्कर हो गई. इसके बाद कार में आग लग गई. आग की लपटें उठता देख बस में सवार सभी यात्री उतर कर भाग गए. जबकि कार सवार यात्रियों को निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया. घटना के 1 घंटे बाद दमकल की गाड़ी आग बुझाने घटना स्थल पर पहुंची. कार लगभग पूरी तरह जल चुकी थी. बस का भी आधा से ज्यादा हिस्सा जल चुका है.
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीमों ने बताया कि महाराजा बस धनबाद से रांची की ओर जा रही थी. वहीं कार रांची से आ रही थी. कार काफी स्पीड में थी. मुरुबंदा के पास ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया. वह सड़क पर कभी लेफ्ट तो कभी राइट जा रही थी. बस ड्राइवर ने कार को बचाने की बहुत कोशिश की. कार के साथ उसने भी अपनी साइड बदली. लेकिन देखते ही देखते कार बस के अगले हिस्से में जा घुसी और चंद सेकेंड में ही कार में आ ग लग गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. कार से कंकाल को निकालने का काम शुरू हो गया है. वहीं पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है. अबतक मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है.