1st Bihar Published by: Updated Fri, 27 Aug 2021 06:11:17 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : झारखंड के कोडरमा में एक बड़ा हादसा हुआ है. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में लिफ्ट का तार टूटने से 4 की लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 लोग निर्माणाधीन चिमनी के ऊपर फंस गए हैं. फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित नीचे उतारा जा रहा है.
इस घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक श्रीविजया नामक कंपनी के प्रोजेक्ट हेड, 2 इंजीनियर्स समेत 4 लोगों की जान चली गई. चिमनी निर्माण के दौरान अस्थाई लिफ्ट का तार टूटने से इसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट हेड कृष्णा प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ निर्माणाधीन चिमनी में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन एरिया में करीब 120 फीट की ऊंचाई पर काम का निरीक्षण कर रहे थे.
इस दौरान लिफ्ट का तार टूटने से सभी चारों लोग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इनमें से दो लोगों की थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर मौत ही हो गई, जबकि दो लोगों की मौत कोडरमा सदर अस्पताल में पहुंचने पर हुई. हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.