डीजीपी की मां का निधन, तबीयत खराब होने के बाद भी डटे थे ड्यूटी पर

डीजीपी की मां का निधन, तबीयत खराब होने के बाद भी डटे थे ड्यूटी पर

RANCHI: झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां का आज सुबह निधन हो गया. उनकी मां की तबीयत कई दिनों से खराब थी, फिर भी वह कोरोना संकट के कारण छुट्टी पर नहीं जा रहे थे.  सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई नेताओं ने शोक जताया है. 

मां की स्थिति हुई गंभीर तो गए

कुछ दिन पहले ही फिर खबर आई की उनकी मां की तबीयत और खराब हो गई है. जिसके बाद वह 7 मई को 15 दिन की छुट्टी लेकर रांची से विशाखापत्तनम गए. यही पर उनकी मां हॉस्पिटल में भर्ती थी, लेकिन उनका निधन हो गया है. 


सड़क मार्ग से निकले थे

तबीयत अधिक खराब होने की सूचना मिलने के बाद वह सड़क मार्ग से ही विशाखापत्तनम निकले थे. निधन के बाद झारखंड पुलिस में शोक का माहौल है. एमवी राव आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिला के रहने वाले हैं. उनकी मां की उम्र करीब 92 वर्ष थी. बता दें कि मार्च में ही डीजी होम गार्ड और अग्निशमन में पदस्थापित एमवी राव को झारखंड का डीजीपी बनाया गया था.