RANCHI: झारखंड के 14वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में संजय कुमार मिश्र ने शपथ ली. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन परिसर में चीफ जस्टिस को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दे अब संजय कुमार मिश्र को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. इससे पहले वे उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे.
इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में CM, राज्य के कई मंत्री, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, महाधिवक्ता और स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष, निर्वाचित सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र का जन्म 29 दिसंबर 1961 को हुआ था. जस्टिस मिश्र मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से 1987 में कानून की डिग्री हासिल की. फिर उसके बाद साल 1988 में पिता के साथ बोलांगीर जिले में प्रैक्टिस शुरू की. बाद में 1999 में न्यायिक सेवा में चयन हुआ.