Jharkhand Exit Poll 2019 के सभी सर्वे एक साथ, जानिए किसकी होगी कुर्सी

Jharkhand Exit Poll 2019 के सभी सर्वे एक साथ, जानिए किसकी होगी कुर्सी

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म होते ही कई चैनलों के एग्जिट पोल आ गए हैं. सभी चैनलों के अलग-अलग दांवे है. लेकिन असली रिजल्ट 23 दिसंबर को सबके सामने होगा. झारखंड के 81 सीटों को लेकर विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में हुआ है.

IANS+C वोटर का सर्वे

बीजेपी-32

जेएमएम- 35

जेवीएम-

कांग्रेस-

आजसू-

राजद-

अन्य- 14 सीटें दी है.

आजतक एक्सिस माय इंडिया का सर्वे

बीजेपी- 22-32

जेएमएम- कांग्रेस-राजद 38-50

जेवीएम-2-4

आजसू- 3-5

अन्य- 4-7 सीटें दे रही है


ABP+ IANS का सर्वे

बीजेपी- 35

जेएमएम-कांग्रेस-राजद- 37

आजसू-5

जेवीएम- 2

अन्य- 2 सीटें दी है. 


81 सीटों पर हुआ चुनाव

झारखंड विधानसभा के पांच चरणों में 81 सीटों पर चुनाव हुआ. इस चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटोंं पर सरकार की सहयोगी पार्टी आजसू को किनारा कर चुनाव लड़ी. वही, जेएमएम 43, कांग्रेस 31 और राजद 7 सीटों पर तीनों ने गठबंधन बनाकर 81 सीटों पर चुनाव लड़ा. इस गठबंधन ने हेमंत सोरेन को सीएम कैंडिडेट पहले ही घोषित कर रखा हैं., बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा ने सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा. बीजेपी की सरकार में सहयोगी आजसू ने करीब 40 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया.  जदयू ने भी अकेले झारखंड चुनाव में करीब से 40 से अधिक उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सीएम रघुवर दास के खिलाफ उनके ही विभाग में मंत्री रह चुके सरयू राय उनके ही विरोध में खड़े हुए. इन सभी उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला 23 दिसंबर को होगा.