Jharkhand Crime News: पेट्रोल पंप कारोबारी की हत्या से हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम बरसाईं गोलियां

Jharkhand Crime News: पेट्रोल पंप कारोबारी की हत्या से हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम बरसाईं गोलियां

SAHIBGANJ: बड़ी खबर झारखंड के सासिबगंज से आ रही है, जहां राज्य में नई सरकार के गठन के बाद एक बार फिर से अपराधी तांडव मचाने लगे हैं। सोमवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने सरेआम एक पेट्रोल पंप कारोबारी को गोलियों से भून डाला।


दरअसल, घटना राजमहल के तीन पहाड़ के पास की है। मृतक कारोबारी की पहचान शालीग्राम मंडल के रूप में हुई है, जो बस के कारोबार से भी जुड़े थे और उन्हें शहर का बड़ा कारोबारी माना जाता है। सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने घर से थोड़ी दूर ही शालीग्राम मंडल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।


फायरिंग की इस वारदात में गोली लगने के बाद घायल कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं और पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। 


सुबह-सुबह हत्या की इस वारदात से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस अगर सजग होती तो अपराधियों के हौसले इतने बुलंद नहीं हुए होते। उधर, इस वारदात के बाद कारोबारी के परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणो का पता नहीं चल सका है।