झारखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 95.06% और 12वीं में 92.19% छात्र हुए पास

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 95.06% और 12वीं में 92.19% छात्र हुए पास

JHARKHAND: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट की घोषणा की. इस वर्ष झारखंड बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 7 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं जिनका रिजल्ट आज जारी किया गया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 66 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें से कुल 92.19% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करने वाले 54 हजार 768 छात्र हैं. जबकि सेकंड डिवीजन लाने वाले 5 हजार 117 छात्र हैं. इसके अलावा 13 छात्रों ने थर्ड डिविजन लाया है. 


वहीं 10वीं की परीक्षा में कुल 3.81 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसमें से 3 लाख 73 हजार छात्र पास हुए है. 10वीं की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करने वाले 2 लाख 25 हजार 845 छात्र हैं. जबकि 1लाख 24 हजार 33120 छात्र ने सेकंड डिविजन लाया है. इसके अलावा 23 हजार 524 छात्रों ने थर्ड डिवीजन लाया है.