झारखंड बजट सत्र: बीजेपी विधायकों ने जमकर किया हंगामा, 60:40 नाय चलतो का लगाया नारा

झारखंड बजट सत्र: बीजेपी विधायकों ने जमकर किया हंगामा, 60:40 नाय चलतो का लगाया नारा

RANCHI: होली और शबे बारात की छुट्टी के बाद झारखंड का विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही आज शुरू हुई. वही सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने नियोजन नीति के मसले पर हंगामा शुरू कर दिया. सत्र की शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए. 


BJP ने आरोप लगाया कि सवा 3 साल से राज्य के बेरोजगार युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. साथ ही विधिसम्मत नियोजन नीति की मांग करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इस्तीफा की मांग की. 


BJP विधायकों ने नियोजन नीति के मुद्दे पर विधानसभा भवन के बाहर के साथ साथ अंदर भीभी हंगामा किया. जहां BJP विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कैबिनेट में नियोजन नीति को लेकर लिए गए निर्णय का मुद्दा उठाया. उन्होंने ने पूछा कि सरकार बताए कि 60 और 40 का क्या मतलब है? इस बात की सरकार स्थिति स्पष्ट करे. साथ ही उन्होंने कहा कि 60 वाला अनुपात समझ में आ रहा है लेकिन 40 क्या है. बीजेपी के विधायकों ने वेल में जाकर 60:40 ना चलतो का नाराय लगाया.