झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? रघुवर की होगी वापसी या सोरेन के सिर सजेगा ताज? आज होगा फैसला

1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Dec 2019 07:32:24 AM IST

झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? रघुवर की होगी वापसी या सोरेन के सिर सजेगा ताज? आज होगा फैसला

- फ़ोटो

RANCHI: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर पांच चरणों में हुए चुनाव के रिजल्ट आज शाम तक आएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था. सभी सीटों के लिए मतों की गणना आज होगी.


वहीं एग्जिट पोल में बीजेपी को कम सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं, ऐसे में शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की संभावना तेज हो गई है. एग्जिट पोल के आंकड़े अगर सही हुए तो ऐसे में महाराष्ट्र के बाद झारखंड से भी बीजेपी के हाथों सत्ता छिन जाएगी.


वहीं जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी निगाहें टिकी हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास साल 1995 से यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार उनके खिलाफ उनके पूर्व सहयोगी सरयू राय मैदान में हैं. टिकट कटने से नाराज सरयू राय पार्टी से बगावत करके इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वही, शिकारीपाड़ा और बरहेट से हेमंत सोरेन चुनावी मैदान में हैं. धनवार सीट से जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी चुनावी मैदान में हैं तो सिल्ली से आजसू के सुदेश महतो चुनावी अखाड़े में हैं.