झारखंड: 4 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, जमीनी विवाद में शख्स की पीट-पीटकर की थी हत्या

झारखंड: 4 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, जमीनी विवाद में शख्स की पीट-पीटकर की थी हत्या

GIRIDIH: हत्या के एक मामले में गिरिडीह की कोर्ट ने चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही साथ कोर्ट ने 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जमीनी विवाद को लेकर चारों आरोपियों ने एक शख्स की पीट पीटकर जान ले ली थी।  


दरअसल, पूरा मामला साल 2022 का है। पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज गांव निवासी रवीन्द्र वर्मा के साथ बजरंगी सोनार, शंकर सोनार, कैलाश सोनार और सुजीत सोनार ने मारपीट की थी। जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान चारों आरोपियों ने रवीनंद्र सोनी के ऊपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। 


मृतक के बेटे संजय कुमार सोनी ने पीरटांड थाना में चारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद गिरिडीह के तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सौमेन्द्र नाथ सिकदर की कोर्ट ने चारों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई और सभी के ऊपर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।