Jharkhand election 2024 voting: झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान शुरू, चंपई समेत कई दिग्गज मैदान में

Jharkhand election 2024 voting: झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान शुरू, चंपई समेत कई दिग्गज मैदान में

RANCHI : झारखंड के 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग शुरू हो गई है। यहां 1.37 करोड़ मतदाता 73 महिला और एक किन्नर समेत 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और झामुमो-कांग्रेस के कई मंत्रियों समेत 683 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो जाएगी। आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 


दरअसल, राज्य के अंदर आज 981 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। शेष क्षेत्र में जब तक वोटर कतार में रहेंगे, वोटिंग होगी। पहले चरण के मतदान में चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, रामदास सोरेन, पूर्णिमा दास, डा. अजय कुमार और मंगल कालिंदी जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। 


वहीं, मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे लेकर हर मतदान केंद्र को मॉडल बूथ के रूप में तैयार किया गया है। हर मतदान केंद्र पर बिजली, पेयजल, रनिंग वाटर, शेड, दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए रैंप एवं व्हीलचेयर के साथ उनकी सहायता के लिए स्वयंसेवक की भी व्यवस्था की गई है। वहीं, पहले चरण में 50 मतदान केंद्रों को यूनिक बूथ के रूप में तैयार किया गया है, जहां झारखंड की संस्कृति दिखेगी।


राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने दावा किया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है। उनके अनुसार, मतदाता निर्भीक होकर बिना कोई परेशानी के मतदान करें, इसकी पूरी व्यवस्था बूथ स्तर पर की गई है। बजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ अनिवार्य रूप से मतदान करें।


इधर, पहले चरण की कुल 43 सीटों में से झामुमो ने 23 सीटों पर तो कांग्रेस ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कुल पांच सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं जिनमें से दो महागठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ भी हैं। पहलो चरण में 13 नवंबर को कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।