झारखंड चुनाव रिजल्ट: रुझानों में बहुमत के पार पहुंची JMM+, सरकार बनाने के आंकड़े से दूर हुई बीजेपी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Dec 2019 10:32:41 AM IST

झारखंड चुनाव रिजल्ट: रुझानों में बहुमत के पार पहुंची JMM+, सरकार बनाने के आंकड़े से दूर हुई बीजेपी

- फ़ोटो

RANCHI: झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गये हैं.   रिजल्ट के रुझानों में जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 41 है और रुझानों में JMM+ को 42 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं बीजेपी सरकार बनाने के आंकड़े से दूर होती दिख रही है.


रुझानों में JMM+ को 42 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी को 28, जेवीएम को 3, आजसू को 4 अन्य को 4 सीटें मिली हैं. वहीं जेडीयू और लोजपा अपना खाता भी नहीं  खोल पाये हैं.

 

इसी बीच जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता जो आदेश देगी हम वही फैसला लेंगे. उन्होंने अभी किसी पक्ष की ओर जाने से इनकार कर दिया और कहा कि पार्टी बैठकर इस पर फैसला लेगी.  बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसी ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं साधा है और बातचीत तो चलती रहती है. मरांडी जेएमएम गठबंधन के साथ जाएंगे या फिर बीजेपी के साथ इस बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से फिलहाल इनकार कर दिया है.