Jharkhand: विधायक लोबिन हेंब्रम ने फिर हेमंत सरकार पर साधा निशाना, 30 जून को महा आंदोलन का ऐलान

Jharkhand: विधायक लोबिन हेंब्रम ने फिर हेमंत सरकार पर साधा निशाना, 30 जून को महा आंदोलन का ऐलान

BORIYA: झामुमो विधायक लोबिन हेमब्रम ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. झामुमो विधायक ने कहा कि सीएनटी, एसपीटी एक्ट, पेशा कानून, स्थानीय और नियोजन नीति ज़ब तक लागू नहीं होगा, तब तक राज्य में जमीन और खनिज सम्पदा की लूट होती रहेगी. 


विधायक लोबिन हेमब्रम ने कहा कि सरकार आदिवासी हित की बात करती है और आज आदिवासी समुदाय अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है. लेकिन  इस ओर कोई हेमंत सरकार कोध्यान ही नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्रों और बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिलेगी तो वे सड़कों पर उतरेंगे. कहा कि जिस तरह राज्य जमीन लूट कि खबरें आ रही है, उसे जानकार आज शिबू सोरेन से पूछा जाना चाहिए कि उनके दिल पर क्या बीत रही है. उन्होंने कहा कि छवि रंजन जैसे छवि वाले सैकड़ों लोग हैं जो जमीन लूट में शामिल हैं ऐसे लोगों का जल्द खुलासा होना चाहिए.


बोरियो विधायक ने कहा कि वे ऐसे मामलों को लेकर सरकार को आईना दिखाते रहेंगे, भले ही उन्हें बागी कहा जाय. लोबिन ने कहा कि 30 जून को हूल दिवस पर भोगना डीह में एक बड़ा राजनीतिक विस्फोट होगा.