DESK : शराबी पति को शराब पीने के लिए मना करना पत्नी को महंगा पड़ा, पहले तो पति ने जमकर पिटाई कर दी और फिर उतने से भी मन नहीं भरा तो उसने दांत से पत्नी की जुबान काट दी.
मामला लखनऊ के तहसील के भट्टा गांव की है. बताया जा रहा है कि भट्टा गांव का रचित रावत देर रात नशे की हालत में घर पहुंचा तो पत्नी सुमन से उसकी बहस हो गई. गुस्साए रचित रावत ने पहले तो पत्नी को जमकर पीटा और गला दबाने की कोशिश करने लगा. गला दबाने के बाद जब पत्नी की जुबान मुंह से बाहर निकली तो उसे अपनी दांतों से काटकर अलग कर दिया.
इसके बाद भी वह पत्नी की पिटाई करता रहा. महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि सुमन के मुंह से खून निकल रहा है. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मौके से रचित रावत को गिरफ्तार कर लिया है.