JEHANABAD NEWS: DM कार्यालय में ADM और BJP नेता के बीच बकझक, सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर FIR दर्ज

JEHANABAD NEWS: DM कार्यालय में ADM और BJP नेता के बीच बकझक, सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर FIR दर्ज

JEHANABAD: जहानाबाद समाहरणालय में एडीएम विनय कुमार ने भाजपा नेता राकेश कुमार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। साथ ही साथ मोबाइल से फोन कर धमकी देने का आरोप लगाया है। वही बीजेपी नेता का आरोप है कि पिछले पांच माह से एडीएम जांच मामले को दबाए बैठे हैं। 


जहानाबाद समाहरणालय में एडीएम विनय कुमार और भाजपा नेता के बीच तीखी नोकझोंक का मामला सामने आया है। यह नोक झोंक और वाद विवाद इतना बढ़ गया कि बीच बचाव करने जहानाबाद डीडीसी धनंजय कुमार को कार्यालय आना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार घोसी थाना क्षेत्र के सोनवा गांव निवासी राकेश कुमार के रैयती जमीन में नाली बना देने के मामले को लेकर एडीएम विनय कुमार के यहां फाइल लंबित था उसी को लेकर राकेश कुमार एवं एडीएम बिनय कुमार के बीच बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से गाली गलौज तक होने लगा।


राकेश कुमार का कहना है कि उनके गांव में रैयती जमीन पर नाली का निर्माण कर सात लाख रुपए की निकासी कर ली गई है इस मामले को लेकर उन्होंने पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव को लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी लेकिन पिछले पांच माह से एडीएम जांच मामले को दबाए बैठे हैं। इसी मामले में भाजपा नेता उनके पास पहुंचे जिस पर वह आग बबूला हो गए और मुझे गोली मारने की धमकी दी वही एडीएम विनय कुमार का कहना है कि खुद को बीजेपी का सीनियर लीडर बताने वाला राकेश कुमार मेरे चेंबर में आकर मेरे साथ अपशब्द एवं दुर्व्यवहार करने लगा। 


उनके द्वारा समझाने के बावजूद भी वह समझने को तैयार नहीं था और इसके द्वारा लगातार हमें फोन कर एवं व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी भी दी जाती थी यह बात करते-करते मेरे कार्यालय में काफी उग्र हो गया तब जाकर सुरक्षा कर्मी एवं डीडीसी कार्यालय में पहुंचकर मामले को किसी तरह से शांत करवाया इस मामले को लेकर नगर थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर राकेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।