JEE-NEET परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

JEE-NEET परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

PATNA : कोरोना काल में JEE-NEET परीक्षा कराने को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर आज कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया तक हल्ला बोला जा रहा है और JEE-NEET को टालने की अपील की जा रही है.


आपको बता दें कि JEE-NEET परीक्षा के विरोध में ऑनलाइन अभियान भी चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर आज यानी 28 तारीख को ही कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान #SpeakUpForStudentSaftey चलाया जा रहा है. सुबह 10 बजे से वीडियो, पोस्ट के माध्यम से परीक्षा का विरोध किया जा रहा है. आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से #SpeakUpForStudentSafety अभियान में शामिल होने की अपील की है. 


इसी के मद्देनजर राजधानी पटना में भी आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से परीक्षा को रद्द करने की मांग की. कांग्रेसियों का कहना है कि कोरोना और बाढ़ जैसी असामान्य स्थितियां पैदा होने के कारण लाखों छात्र परीक्षाओं से वंचित हो जायेंगे, इसलिए ये परीक्षाएं स्थगित होनी चाहिए. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना बंद करे नहीं तो ये प्रदर्शन और उग्र होता चला जाएगा. 


आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि सरकार JEE और NEET की जो परीक्षाएं लेने जा रही है, उसके लिए कोई भी प्रबंधन ऐसा नहीं किया गया है, जिससे कोरोना ना फैले. सरकार को कोई ऐसा तरीका निकालना चाहिए जिससे कोरोना भी न फैले और छात्रों को भी किसी मुश्किल का सामना ना करना पड़े.