JEE Mains 2025: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यह है लास्ट डेट; 22 जनवरी से पहला सत्र

JEE Mains 2025: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यह है लास्ट डेट; 22 जनवरी से पहला सत्र

PATNA : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन-2025 (JEE Mains 2025) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहले सत्र की परीक्षा 22 से 31 जनवरी तक प्रस्तावित है। जिसका रिजल्ट 12 फरवरी किया जाएगा। एनटीए द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पहले सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अभ्यर्थी 22 नवंबर की रात 9:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


वहीं परीक्षा शुल्क 22 नवंबर की रात 11:50 बजे तक स्वीकार होगा। प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से तीन दिन पहले जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। जेईई मेन की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक व विस्तृत जानकारी अपलोड है। जेईई मेन-2025 का आयोजन दो सत्र में किया जाएगा।


जनवरी के बाद अप्रैल सत्र के लिए अलग से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। दूसरे सत्र की परीक्षा एक से आठ अप्रैल के बीच संभावित है। परिणाम 17 अप्रैल को जारी किया जाएगा। अप्रैल सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी से 24 फरवरी तक पूरी की जाएगी। दोनों सत्र की परीक्षा ऑनलाइन होगी। जेईई मेन की रैंक के आधार पर 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी, 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) में नामांकन होगी। इसके साथ ही शीर्ष 2.5 लाख अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस में शामिल होने का अवसर मिलेगा।


परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने जेईई मेन 2025 की तारीखों के अलावा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट यूजी) और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( सीयूईटी ) की परीक्षा तारीखों की भी घोषणा की है। 2024 में जेईई मेन जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया गया था। जनवरी सेशन की परीक्षा 24 से 31 जनवरी तक और अप्रैल सेशन की परीक्षा 6 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। पिछले साल, जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर को शुरू हुआ था और एक महीने से ज्यादा समय तक जारी रहा था. एग्जाम सिटी स्लिप अगले दिन उपलब्ध कराई गई थी।