हटाये गये अखिलेश प्रसाद सिंह, MLA राजेश कुमार को मिली बिहार कांग्रेस की जिम्मेदारी हार्वर्ड केनेडी स्कूल के छात्रों को संबोधित करेंगे नीतीश, बिहार के विकास और विजन पर करेंगे चर्चा Bpsc re exam update:क्या 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा होगी रद्द? कोर्ट में सुनवाई अधूरी...फिर होगी बहस Health Tips:गर्मी के मौसम में कितना पानी पीना चाहिये ? बाथरूम में नहा रही महिला का पति के दोस्त ने बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया यौन शोषण Bihar News: सांसद संजय झा ने राज्यसभा में मखाना किसानों के लिए MSP की उठाई मांग, JDU महासचिव ने बताया ऐतिहासिक कदम New Motor Vehicle Fines 2025: लहरिया कट बाइक चलाने वाले हो सावधान...पकड़े जाने पर देना होगा इतना जुर्माना BJP में खलबली के बाद सम्राट चौधरी का यू-टर्न: अपनी मां की जयंती पर राजकीय समारोह के फैसले को वापस लेने की मांग की, सीएम को लिखा पत्र Bihar Police News: बिहार के DGP विनय कुमार ने अश्लीलता फैलाने वालों को दी सख्त चेतावनी Life Style: 25 साल की उम्र के बाद महिलाएं जरूर खाएं ये पांच फल, मिलेंगे जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स
30-Dec-2024 01:15 AM
JEE Mains 2025: देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला पाने के लिए जेईई मेन परीक्षा को पास करना जरूरी है। जेईई मेन 2025 परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगा। जेईई मेन 2025 से जुड़ी हर जानकारी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगी।
जेईई मेन 2025 परीक्षा पैटर्न: जेईई मेन परीक्षा पैटर्न में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों से 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय का प्रश्न पत्र दो सेक्शन्स में बांटा जाएगा:
सेक्शन A: 20 बहुविकल्पीय सवाल
सेक्शन B: 5 प्रश्न, जो इंटीजर टाइप होंगे
इस हिसाब से कुल 75 प्रश्न होंगे और परीक्षा 300 अंकों की होगी। अब सवाल उठता है कि क्या जेईई मेन 2025 में रफ शीट दी जाएगी या नहीं?
आईआईटी जेईई मेन में कितनी रफ शीट मिलती हैं? आमतौर पर जेईई मेन परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को 5-6 रफ शीट्स दी जाती हैं, जो प्रश्नों को हल करने के लिए पर्याप्त होती हैं। हालांकि, जेईई मेन 2025 में इन रफ शीट्स को बदलकर एक बुकलेट या छोटी डायरी दी जा सकती है, जिसमें 5-6 पेज होंगे। इससे स्टूडेंट्स को न्यूमेरिकल सवालों को हल करने में आसानी होगी।
परीक्षा के बाद रफ शीट का क्या होता है? रफ शीट्स को परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को दिया जाता है, लेकिन परीक्षा के बाद इन रफ शीट्स को ओएमआर शीट के साथ वापस जमा करना होता है। अभ्यर्थियों को यह रफ शीट्स अपने साथ वापस नहीं ले जाने दिया जाता।
जेईई मेन 2025 में रफ शीट का सही उपयोग कैसे करें? जेईई मेन परीक्षा में रफ शीट का सही उपयोग करना महत्वपूर्ण है, ताकि स्टूडेंट्स को अपनी सोच को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने में मदद मिल सके। यहां कुछ टिप्स दी जा रही हैं:
स्पष्टता पर ध्यान दें: रफ शीट में सही तरीके से लिखें ताकि बाद में आपको खुद समझ में आ सके, हैंडराइटिंग पर ज्यादा जोर न दें।
शॉर्टकट का इस्तेमाल करें: समय की बचत के लिए शॉर्ट फॉर्म और सिंबल्स का इस्तेमाल करें।
महत्वपूर्ण फॉर्मूला और नंबर को हाइलाइट करें: अगर किसी सवाल में किसी फॉर्मूला या नंबर का इस्तेमाल करना है, तो उसे रफ शीट में हाइलाइट करें।
जेईई मेन परीक्षा में सफलता पाने के लिए रफ शीट का सही और प्रभावी इस्तेमाल बेहद जरूरी है।