JNVST 2026 कक्षा 9वीं और 11वीं प्रवेश: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन; जानिए क्या है एग्जाम पैटर्न Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Assembly Election : महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का क्या होगा? लालू से मिलने के बाद बोले गहलोत - 5-10 सीटों पर कोई बड़ी बात नहीं Bihar Election : वोटिंग से पहले ही महागठबंधन का एक और विकेट गिरा, इस विधानसभा सीट के प्रत्याशी का नामांकन रद्द; अब छोटी पार्टी से होगा NDA का टक्कर PM Modi Bihar Visit: कर्पूरीग्राम से पीएम मोदी करेंगे बिहार में चुनावी शंखनाद, प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर NDA ने झोंकी ताकत Chhath Puja : दिल्ली में भव्य छठ महापर्व की तैयारी, मुख्यमंत्री बोलीं – जितनी भव्य दिवाली रही उतनी ही दिव्य होगी छठ पूजा, फूलों की बारिश और चाय-पानी का इंतजाम Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Road Accident: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 15 Jul 2025 10:26:42 AM IST
अपमान का बदला लेंगे पप्पू यादव! - फ़ोटो google
Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने बयान दिया कि कांग्रेस के पास भी कई मुख्यमंत्री पद के योग्य चेहरे हैं, जिनमें उन्होंने राजेश राम और तारिक अनवर का नाम लिया।
इस बयान के बाद महागठबंधन के भीतर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। खासकर राजद खेमे में बेचैनी देखी जा रही है, जिसने पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर रखा है। यह पहली बार था जब पप्पू यादव कांग्रेस की किसी बिहार चुनाव संबंधी रणनीतिक बैठक में शामिल हुए। बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद थे।
चर्चा आगामी चुनाव में गठबंधन की रणनीति को लेकर हुई। सूत्रों के मुताबिक, पप्पू यादव की राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से अलग से भी बातचीत हुई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कई योग्य चेहरे हैं। राजेश राम और तारिक अनवर इनमें से हैं। मैं राहुल गांधी की विचारधारा को बिहार के हर घर तक ले जाने की कोशिश करूंगा।
पप्पू यादव के इस बयान से नाराज़ राजद ने कहा है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे, हैं और रहेंगे। पप्पू यादव जो कह रहे हैं, वह कांग्रेस का आधिकारिक बयान नहीं है। 2020 में भी तेजस्वी चेहरा थे, 2025 में भी वही होंगे। इस मुद्दे पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की राय ही मायने रखती है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले पटना में महागठबंधन द्वारा वोटर लिस्ट रिवीजन के विरोध में आयोजित चक्का जाम प्रदर्शन के दौरान एक और सियासी विवाद हुआ था। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ जा रहे खुले ट्रक पर पप्पू यादव को चढ़ने से रोक दिया गया था। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को भी ट्रक पर जगह नहीं दी गई थी। इस घटना को एनडीए नेताओं ने अपमान बताया था।
पप्पू यादव और लालू-तेजस्वी परिवार के बीच रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था और कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन तेजस्वी यादव ने यह सीट कांग्रेस को नहीं दी और बीमा भारती को RJD से टिकट दिया। तब पप्पू यादव ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।