भारी घाटे में चल रही कंपनियां प्रशांत किशोर को दे रही मोटा चंदा: BJP नेता ने कहा - लालू से बड़े घोटालेबाज हैं PK Perfect Tea Recipe: भारतीय स्टाइल में परफेक्ट चाय कैसे बनाएं? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस Puja Special Train: इस राज्य से बिहार के इन 2 स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों को बड़ी राहत.. चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान: बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 2 साल तक भत्ता Patna Highcourt: पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश का बहिष्कार किया, न्याय में लापरवाही का आरोप NITISH KUMAR : युवाओं को लेकर नीतीश सरकार ने किया बड़ा एलान, अब इन लोगों को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए Bihar News: बिहार में 36 हजार KM+ ग्रामीण सड़कों का हुआ कायाकल्प, इस मामले में अव्वल रहा यह जिला prashant kishor : ये इलू इलू क्या है..? BJP सांसद ने प्रशांत किशोर की खोली पोल -ई तो घोटाले में लालू यादव से भी बड़ा.... Bihar News: बिहार में यहाँ बना था पहला स्टेशन, आज इस जंक्शन से रोजाना लाख से ऊपर यात्री करते हैं सफर Success Story: आंखों से नहीं देख सकतीं, पर सपनों को पूरा किया... IAS आयुषी डबास की संघर्ष से सफलता तक की कहानी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 Jun 2023 06:01:57 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी की तरफ से रविवार को आईआईटी जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले शिक्षण संस्थान ओमेगा के बच्चों ने आईआईटी जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा में फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही दरभंगा स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर में उत्सव का माहौल दिखा।
दरभंगा के मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने अपने मेहनत और संस्थान के उचित मार्गदर्शन में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर अपने सपनों को हकीकत कर दिखाया है। सम्पूर्ण उत्तर बिहार में पहली बार किसी एक कोचिंग संस्थान से दर्जनों बच्चों ने आईआईटी में नामांकन के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया है। बताते चलें कि संस्थान पूर्व के वर्षों में भी आईआईटी जेईई एवं नीट में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट हरेक वर्ष देने के लिए जानी जाती रही है और अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्थान ने आईआईटी जेईई एडवांस 2023 के रिजल्ट में एकबार फिर वो करिश्मा कर दिखाया है जो सामान्यतः अविश्वसनीय प्रतीत होता है।
संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने अपने सभी सफल छात्र छात्राओं, शिक्षकों व् अभिभावकों के साथ सफल छात्र-छात्राओं की सूचि साझा करते हुए बताया कि संस्थान के बच्चों ने अपनी श्रेणी में अति विशिष्ट रैंक हासिल किया है। जो इस प्रकार है- मानस अग्रवाल AIR - 305 (OBC), अमर कुमार AIR - 1420 (OBC), मुस्कान AIR - 2392 (EWS), नयन AIR - 2574 (EWS), रुपेश कुमार AIR - 2889 (SC), रितिक AIR - 3202 (EWS), चेतन कुमार AIR - 3592 (OBC), प्रियांशु AIR - 3863 (GEN), भास्कर AIR - 4505 (EWS), कौस्तुव आनंद AIR - 13538 (GEN) एवं अनन्य शिव AIR - 19765 (GEN) सहित 18 से अधिक बच्चों ने बेहतर रैंक हासिल कर आईआईटी के रिजल्ट में अपने संस्थान का पूरे राज्य में श्रेष्ठता सिद्ध किया है जो सम्पूर्ण मिथिला के लिए गौरव का क्षण है।
संस्थान के बच्चों ने प्रत्येक वर्ष सर्वाधिक रिजल्ट देकर यह सिद्ध किया है की यदि यहां के बच्चों को सही मार्गदर्शन दिया जाए तो राष्ट्रीय स्तर के सबसे कठिन परीक्षा में भी सफलता प्राप्त करना कोई बड़ी बात नहीं है। संस्थान के चेयरमैन ने बताया कि इस बड़ी सफलता के पीछे संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे का अथक मेहनत एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण का पूर्णत: समर्पित एवं संकल्पित योगदान है। संस्थान के अनुभवी शिक्षकों में विशेष रुप से रुपेश सर, आशीष ओझा सर, रौशन सर, डी० के० एस० सर, एन० के० एस० सर, सिद्धिविनायक सर, रोहित सर, विनोद सर, डी० के० सर सहित सभी शिक्षकों के साथ-साथ मैनेजमेंट टीम के प्रवीण कुमार (ब्रान्च हेड), रौशन कुमार, आलोक कुमार, प्रभाकर कुमार, कमल, पूजा, अनुराग कुमार नूतन, तनुजा और अतुल सहित पूरे टीम का विशेष योगदान रहा है।
संस्थान के एमडी सुमित चौबे ने बताया कि आईआईटी में इस तरह का रिजल्ट देना किसी भी संस्थान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन संस्थान के पास विशेष शिक्षकों की टीम एवं काफी मेहनती बच्चे हैं जिनके बदौलत यह सब संभव हो पता है। पिछले कुछ वर्षों से हमारे संस्थान ने रिजल्ट के मामले में मिशाल पेस किया हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से इस परीक्षा को लेकर पूरी योजना बनाई गई थी, वह पूर्णत: सफल हुई। जिसमें रेगुलर क्लास, ऑनलाइन टेस्ट, रेगुलर डाउट क्लास एवं फोकस्ड सेल्फ स्टडी ने बच्चों को इतने बड़े परीक्षा में सफलता के लिए पूर्णत: तैयार किया साथ हीं चौबे ने कहा की संस्थान के लगातार बेहतर रिजल्ट का हीं परिणाम है कि शहर से लेकर सुदूर गांव के अभिभावक भी अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संस्थान से जुड़ रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों और बच्चों को आस्वस्त करते हुए कहा की संस्थान को भी अपने जिम्मेदारी का पूर्ण अहसास है।
चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि अब शहर के साथ-साथ गांव के बच्चे भी आईआईटी जा सकते हैं यह संस्थान के बच्चों ने साबित कर दिखाया है। संस्थान पर अपना विश्वास लगातार बनाये रखने के लिए मिथिलांचल के अभिभावकों को विशेष रूप से धन्यवाद देने के साथ हीं उन्होंने अभिभावकों से आग्रह भी किया कि अभिभावक अपने बच्चों के लिए कोचिंग संस्थान का चयन करते वक्त उस संस्थान के पूर्व के वर्षों के रिजल्ट और संस्थान के शैक्षणिक माहौल का सूक्ष्म अवलोकन जरूर करें, सिर्फ उसके विज्ञापन के झांसे में न फंसें क्योंकि उनका एक निर्णय उनके बच्चों के पूरे भविष्य को बनाता है।