PATNA : बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिए गए बीजेपी एमएलसी का बयान जेडीयू को रास नहीं आया है। जेडीयू ने संजय पासवान के बयान पर सख्त ऐतराज जताते हुए पलटवार किया है।
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि नीतीश कुमार का कद इतना बड़ा है कि उनके बारे में बयान देने का सबको अधिकार नहीं हो सकता। श्याम रजक ने कहा है कि पीएम मोदी खुद इस बात की बिहार आकर चर्चा कर चुके हैं कि 2020 का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
दरअसल संजय पासवान ने नीतीश कुमार को यह सलाह दी थी कि उन्हें अब बिहार की गद्दी छोड़ कर केंद्र की राजनीति में जाना चाहिए। संजय पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार को अब बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी बीजेपी के हवाले कर देनी चाहिए। बीजेपी एमएलसी का यही बयान जेडीयू को हजम नहीं हो रहा है लिहाजा वह भड़क गया है।