PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले विधायक जी रंग बदलने लगे हैं। जनता दल यूनाइटेड के विधायक रवि ज्योति अपनी पार्टी से नाराज हैं। राजगीर से जेडीयू विधायक रवि ज्योति ने आरोप लगाया है कि जेडीयू के अंदर दलितों की उपेक्षा हो रही है।
पुलिस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने वाले रवि ज्योति 2015 में राजगीर विधानसभा से चुने गए। जेडीयू का दामन थामा तो नीतीश कुमार के नेतृत्व की खूब तारीफ की। नालंदा नीतीश कुमार का गृह जिला है लिहाजा रवि ज्योति नीतीश के पीछे पीछे हो लिए। लेकिन अब चुनाव के पहले एकाएक उन्हें इस बात का एहसास हो रहा है कि जनता दल यूनाइटेड में दलितों की उपेक्षा हो रही है।
राजगीर से जेडीयू विधायक ने अपना दर्द सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है। रवि ज्योति ने फेसबुक पर लिखा है कि पॉलिटिक्स से अच्छा पुलिस की सेवा थी। कोई दूध का धोया नहीं है परंतु अच्छा काम करता है और लोग सम्मान भी देते हैं। आज यह हाल है कि लोग पार्टी एवं जात के अनुसार ट्रीट करते हैं। मेरी 21 साल की नौकरी मैं किसी ने उंगली नहीं उठाई लेकिन यहां लोग जातिवाद छोटे जात का तमगा देते हैं। रवि ज्योति ने लिखा है कि दूसरी पार्टियों की छोड़िए मेरी पार्टी के अंदर गंदे और स्वार्थी लोग मुझे पसंद नहीं करते। हर एक व्यक्ति का चेहरा दोहरा नजर आता है। रवि ज्योति ने कहा है कि देखिए आगे क्या होता है।