GOPALGANJ : गोपालगंज में एक जमीन पर जबरन कब्जा कर लेने के मामला सामने आया है, जिसमें जनता दल यूनाइटेड के विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय, उनके भाई कुख्यात सतीश पाण्डेय सहित पांच नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, शहर के गोसाई टोला निवासी हरि मोहन पाण्डेय की जमीन पर जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय और जेल में बंद कुख्यात सतीश पाण्डेय के इशारे पर कुछ लोगों के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है. भूमि पर कब्जा करने के दौरान लोगों ने जमीन मालिक और उनके घर के सदस्यों को धमकाया. इसके बाद हरी किशोर पाण्डेय ने उनके खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कराई है.
नगर थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शहर के गोसाई टोला निवासी हरि मोहन पाण्डेय ने लिखित आवेदन दिया था कि उनकी जमीन पर कुचायकोट के जेडीयू विधायक अमरेंद्र पाण्डेय व उनके भाई कुख्यात सतीश पाण्डेय के कहने पर कुछ लोगों कब्जा कर लिया है. इस मामले में अमरेंद्र कुमार पाण्डेय, कुख्यात सतीश पाण्डेय, नित्यानंद तिवारी, मनीष कुमार समेत 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. पूरे मामले की जांच वरीय पुलिस पदाधिकारी के देखरेख में की जा रही है. वहीं, इस मामले के संबंध में विधायक अमरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि एफआईआर दर्ज कराने वाले व्यक्ति पूरी तरह से गलत हैं. आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही सच्चाई सबके सामने आएगा.