BAGHA : पश्चिम चंपारण जिले में बीते दिनों हुई पूर्व जिला पार्षद की हत्या मामले में पुलिस एक्शन में आई है. पुलिस ने हत्या मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है जिनमें एक नाम वाल्मीकिनगर से जेडीयू विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह का भी नाम शामिल है. बता दें कि मामला नौरंगिया थाना में विधायक समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
SDPO कैलाश प्रसाद ने खुद इस मामले की पुष्टि करते हुए हत्या के पीछे के कारण को ठेकेदारी का विवाद बताया है. SDPO ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि कल देर शाम नौरंगिया के सिरिसिया चौक पर अपराधियों ने पूर्व पार्षद दया वर्मा गोलियों से भून दिया था. गोली लगने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने स्पॉट पर कई राउंड अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिससे पूरा इलाका दहल उठा था.
विधायक समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर विधायक पर आरोप लगने के बाद राजनीतिक गलियारे में भी गहमा-गहमी तेज हो गई है. मृतक के परिजनों से भी पूछताछ जारी है. सभी बिंदुओं के मद्देनजर छानबीन चल रही है. पुलिस ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर देने की बात कही है.