जेडीयू विधायक ने अपने ही सरकार पर उठा दिया सवाल, शराबबंदी को बताया फेल

जेडीयू विधायक ने अपने ही सरकार पर उठा दिया सवाल, शराबबंदी को बताया फेल

PATNA : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन ही जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में शराबबंदी फेल है। संजीव कुमार ने कहा है कि शराबबंदी पर समीक्षा होनी चाहिए। दलितों और अति पिछड़ों पर पुलिस शराबबंदी कानून के बहाने अत्याचार कर रही है। 



जेडीयू विधायक ने कहा कि शराबबंदी में सरकार के तरफ से दिक्कत नहीं है बल्कि बीजेपी के सुस्ती के कारण यह कानून ठीक से लागू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अपनी ही प्रशासन को भी सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। संजीव कुमार ने कहा है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण ही बिहार में शराब की जो खेत है वह ट्रक भर-भरकर आ रहा है। 



आपको बता दें, बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी मंगलवार से शुरू हो चूका है। विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन यहां जेडीयू के ही विधायक ने नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून की पोल खोलकर रख दी है। इसके अलावा संजीव कुमार ने प्रशासन पर भी सवाल उठाया है।