JDU विधायक के रिश्तेदारों ने पूर्व मंत्री के जमीन पर जमाया कब्जा, नीतीश के जनता दरबार में पहुंचा मामला

JDU विधायक के रिश्तेदारों ने पूर्व मंत्री के जमीन पर जमाया कब्जा, नीतीश के जनता दरबार में पहुंचा मामला

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आज एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा. उनकी ही पार्टी के एक विधायक के रिश्तेदारों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एक पूर्व मंत्री के बेटे ने फरियाद लगाई. दरअसल खगड़िया के बेलदौर से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री के सामने बैठते ही कहा कि सर क्या आप मुझे पहचानते हैं? मुख्यमंत्री कुछ सोच पाते इसके पहले ही युवक ने कहा कि मैं पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री घनश्याम सिंह का बेटा हूं जो चौथम विधानसभा से क्षेत्र से जीतकर आते थे.



इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरियादी युवक के आवेदन पर नजर डाली और कहा कि आपका जमीन किस ने कब्जा कर लिया है. बताया कि आपकी ही पार्टी यानी जनता दल यूनाइटेड के ही बेलदौर से विधायक पन्नालाल पटेल के रिश्तेदारों ने मेरी जमीन पर कब्जा कर रखा है. पिछले डेढ़ दशक से मैं पन्नालाल पटेल के रिश्तेदारों से परेशान हूं. युवक के मुताबिक पन्नालाल पटेल के भगीना में मेरी जमीन पर कब्जा कर रखा है. नीतीश कुमार को यह भी बताया कि विधायक के रिश्तेदारों ने खूब संपत्ति बना रखी है और दबंगई दिखाते हैं.



पूर्व मंत्री घनश्याम सिंह कभी कांग्रेस के टिकट से विधायक हुआ करते थे तब चौथम विधानसभा सीट का अस्तित्व हुआ करता था. साल 2010 में इस सीट को बदलकर बेलदौर कर दिया गया. इसके बाद बेलदौर सीट से लगातार पन्नालाल पटेल चुनाव जीते रहे. अब उन्हीं पन्नालाल पटेल के रिश्तेदारों की शिकायत लेकर पूर्व मंत्री के बेटे मुख्यमंत्री के सामने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आपके निजी जमीन पर किसी ने कब्जा कर लिया है तो कानूनी कार्यवाही होगी शेर ने तत्काल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों के पास युवक को भेजा.