PATAN: जेडीयू विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक सीएम नीतीश कुमार के आवास पर हो रही है. यहां पर जेडीयू विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद एनडीए की बैठक होगी.
कई नेता और विधायक पहुंचे
जेडीयू विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए कई विधायक और जेडीयू के सीनियर नेता पहुंचे हुए हैं. सभी आज विधायक दल का नेता को चुनेंगे. वशिष्ठ नारायण सिंह , आरसीपी सिंह, संजय झा, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी के अलावे कई विधायक पहुंचे हैं. उसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुहर लगेगी.
एनडीए की भी होगी बैठक
सीएम आवास पर ही चारों दलों के नेता एनडीए विधायक दल के नेता को चुनेंगे. यह पहले से ही तय है कि सीएम नीतीश कुमार को ही एक बार फिर से बनना है. बीजेपी, हम और वीआईपी के नेता इसकी पहले ही एलान कर चुके हैं. इस बैठक में सरकार गठन को लेकर सारे निर्णय इसी बैठक में लिए जायेंगे.
16 को शपथ ले सकते हैं नीतीश
बताया जा रहा है कि बैठक के बाद एनडीए के नेता सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपेंगे. जिसके बाद वैधानिक प्रक्रिया के तहत राज्यपाल उसके बाद एनडीए के नेता को सरकार गठन का आमंत्रण देंगे. बताया जा रहा है कि 16 नवंबर को नीतीश कुमार शपथ ले सकते हैं.