JDU विधानमंडल दल की बैठक आज, शुक्रवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर बनेगी रणनीति

JDU विधानमंडल दल की बैठक आज, शुक्रवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर बनेगी रणनीति

PATNA : बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र शुक्रवार यानी 24 जून से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र इस बार बेहद छोटा रखा गया है, लेकिन उस छोटे सत्र में सत्तापक्ष की रणनीति क्या हो इसे लेकर आज जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है।


जिस लिहाज़ से विपक्षी दलों ने बुधवार को राजभवन मार्च निकाला था, उसे लेकर भी जेडीयू की बैठक में मंथन संभव है। वहीं राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं, उसपर भी जेडीयू ने अपना समर्थन दे दिया था। अब इस बैठक में चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि फिलहाल जो खबर सामने आई है, उसके मुताबिक़ आज सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जो अपने आप में काफी महत्वपूर्व मानी जा रही है।


वहीं बीजेपी विधानमंडल दलों की बैठक भी आज शाम में होने वाली है, जिसकी अध्यक्षता डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद करेंगे।