कुढ़नी उपचुनाव: JDU उम्मीदवार का शराब पीते फोटो, बीजेपी बोली- नीतीश ने शराबी को मैदान में उतारा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Nov 2022 08:06:30 PM IST

कुढ़नी उपचुनाव: JDU उम्मीदवार का शराब पीते फोटो, बीजेपी बोली- नीतीश ने शराबी को मैदान में उतारा

- फ़ोटो

PATNA: बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में दो-दो हाथ करने के बाद सभी दलों ने अब कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपना तैयारियां शुरू कर दी है। कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। बीजेपी की तरफ से फिलहाल इस सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है हालांकि महागठबंधन की ओर से जेडीयू के मनोज कुशवाहा को कुढ़नी का संयुक्त उम्मीदवार बनाया गया है। इस बीच बीजेपी ने जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा का एक फोटो जारी किया है जिसमें वे शराब पीते दिख रहे हैं।


बीजेपी ने आरोप लगाया है कि महागठबंधन ने गोपालगंज में जहां शराब व्यवसायी को टिकट देने का काम किया है वहीं कुढ़नी में शराबी को ही उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार दिया है। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा का फोटो जारी किया है। इस तस्वीर में मनोज कुशवाहा कुछ लोगों के साथ शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ‘गोपालगंज में शराब के व्यवसायी को दिया टिकट तो कुढनी में शराबी को ही उतार दिया, यह है नीतीश कुमार का चाल, चरित्र और चेहरा।‘


बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि गोपालगंज के विधानसभा उपचुनाव में नीतीश कुमार ने एक शराब व्यवसायी को चुनाव मैदान में उतारा और अब कुढ़नी में एक शराबी को ही उतार दिया है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ शराबबंदी का नाटक करते हैं और शराब माफिया और पियक्कड़ों को चुनाव लड़वाते हैं। इससे मुख्यमंत्री का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। इस नौटंकी पर उनकी पूरी राजनीति टिकी हुई है।