PATNA: शरद पवार की पार्टी एनसीपी में हुई टूट के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने जेडीयू के बाद अब कांग्रेस को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि जेडीयू के साथ साथ कांग्रेस के लोग NDA में शामिल होने के लिए तैयार बैठे हैं। दोनों दलों के नेता NDA नेताओं के संपर्क में हैं और सही समय आने पर पाला बदल लेंगे। उन्होंने कहा नेतृत्व के खिलाफ बिहार कांग्रेस के नेताओं में भी भारी नाराजगी है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि जेडीयू और कांग्रेस की दोनों की हालत एक जैसी ही है। कांग्रेस के लोग तो तैयार बैठे हुए हैं जबकि जेडीयू के लोग नीतीश कुमार का चेहरा भी देख रहे हैं, कि इतने दिनों तक साथ रहे लेकिन कांग्रेस की बात करें तो उसमें ऐसा कुछ नहीं है। कांग्रेस के विधायक NDA के साथ जाने के लिए तैयार बैठे हुए हैं। किस दिन क्या हो जाए यह कहा नहीं जा सकता है। संभव यह भी हो सकता है कि जेडीयू से पहले कहीं कांग्रेस में ही न खेला हो जाए। बिहार में जो सियासी हालात बने हुए हैं उसमें इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बता दें कि राष्ट्रीय लोग जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार इस बात को कह रहे हैं कि जेडीयू में बड़ी टूट होने वाली है और नीतीश के फैसलों से नाराज जेडीयू के कई विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में है। उधर लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी दावा किया है कि जेडीयू के नेता उनके संपर्क में हैं और किसी भी वक्त पाला बदल सकते हैं। अब उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा कर दिया है और कहा है कि कांग्रेस के विधायक एनडीए में जाने के लिए तैयार बैठे हैं और जेडीयू में टूट से पहले कहीं वे ही न पाला बदल लें।