PATNA : जनता दल यूनाइटेड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने के बाद लोकसभा सांसद ललन सिंह आज अचानक उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंचे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के स्टैंड रोड स्थित आवास पहुंचकर ललन सिंह ने तकरीबन घंटे भर तक उनसे बातचीत की है.
ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है. बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी सिंह बतौर मंत्री शामिल हुए थे. उसके बाद से जेडीयू की अंदरूनी सियासत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के केंद्रीय मंत्री बनने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई नहीं दी है. लेकिन इस बीच उपेंद्र कुशवाहा से ललन सिंह की मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है.
घंटे भर तक उपेंद्र कुशवाहा से बंद कमरे में बातचीत करने के बाद बाहर निकले ललन सिंह से जब केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू के शामिल होने की बाबत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसके लिए अधिकृत थे और उन्होंने जो फैसला किया वह सही है. पार्टी में किसी तरह की कोई नाराजगी को लेकर सवाल किए जाने पर ललन सिंह ने कहा कि सब कुछ ठीक है. इसके अलावे ललन सिंह ने कोई सवाल का जवाब नहीं दिया.
उधर ललन सिंह से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद अब इस पर कोई प्रतिक्रिया देना बाकी नहीं रह जाता है. वह पहले ही कह चुके हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष इसके लिए अधिकृत थे और उन्होंने जो सही समझा वह फैसला लिया. उपेंद्र कुशवाहा कल यानी 10 जुलाई से बिहार दौरे पर निकलने वाले हैं. थोड़ी देर में कुशवाहा पटना से रवाना हो जाएंगे और उसके ठीक पहले ललन सिंह ने उनसे मुलाकात की है