JDU के वर्चुअल सम्मेलन का दूसरा दिन, CM नीतीश आज 8 जिलों के नेताओं से कर रहे संवाद

JDU के वर्चुअल सम्मेलन का दूसरा दिन, CM नीतीश आज 8 जिलों के नेताओं से कर रहे संवाद

PATNA : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं के साथ वर्चुअल सम्मेलन की शुरुआत की है. रविवार को पहले दिन नीतीश कुमार ने कई जिलों के नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत की थी और अब आज एक बार फिर से सीएम आठ जिलों के पदाधिकारियों से संवाद कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुपौल, सहरसा, मधेपुरा जिला के पदाधिकारियों से 1:11 बजे से संवाद शुरू कर चुके हैं, जबकि 12 बजे से किशनगंज, अररिया के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री 4 बजे से पूर्णिया, कटिहार के पदाधिकारियों और 5 बजे दरभंगा के जेडीयू पदाधिकारियों से रूबरू होंगे.

जेडीयू के इस वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, सांसद ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, संजय झा भी मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. आपको बता दें कि रविवार को पहले दिन मुख्यमंत्री ने जेडीयू पदाधिकारियों से बातचीत के दौरान 15 साल बनाम 15 साल की चर्चा करने का मंत्र दिया था. आज के सम्मेलन की शुरुआत के पहले मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद के दौरान लगातार यह कह रहे हैं कि हमें विपक्ष के हर सवाल का जवाब सरकार के कामकाज के हिसाब से देना है.