ब्रेकिंग न्यूज़

Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर

JDU राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू, कुढ़नी हार के बाद बीजेपी पर बरसे ललन और कुशवाहा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 10 Dec 2022 12:42:51 PM IST

JDU राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू, कुढ़नी हार के बाद बीजेपी पर बरसे ललन और कुशवाहा

- फ़ोटो

PATNA  :  जनता दल यूनाइटेड के लिए अगला दो दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस दो दिन में जेडीयू  राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। काफी दिनों के बाद यह बैठक बिहार की राजधानी पटना के प्रदेश जेडीयू ऑफिस में होने जा रहा है। इस दो दिवसीय बैठक में पहला दिन राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। जिसमें देश के तमाम राज्यों से आए हुए नेता अपने इलाके में जेडीयू की मजबूती और कमजोरी से पार्टी जे शीर्ष नेताओं को अवगत करवाएंगे। इसी को लेकर अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने इस बैठक के मुख्य के मुख्य मुद्दों को लेकर जानकारी साझा की है। 


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि, आज हमारी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक चल रही है। इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत होगी। इस दौरान पार्टी के आगे की रणनीति पर भी बातचीत होगी। इसके साथ ही पिछले दिनों पार्टी में हुए सांगठनिक चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही कल खुला अधिवेशन रखा गया है। इस अधिवेशन में सभी लोग अपनी-अपनी बात बताएंगे। 


इसके अलावा उन्होंने कहा कि, बिहार में आये चुनावी नतीजों को देखकर खुश होने वालों से यह पूछना चाहिए कि, आखिरकार  दिल्ली और हिमाचल में क्यों चुनाव हार गए।  वो लोग इस हार पर आखिरकार क्यों नहीं बोल रहे हैं, इस पर सवाल पूछने पर वो लोग चुप्पी साध लेते हैं। इसके आलावा उन्होंने कहा कि, भाजपा का यह दावा है कि, वो लोग 2024 में पूर्ण बहुमत से वापस आ रहे हैं। इस पर ललन सिंह ने कहा कि, यह तो आने वाले समय में उनको मालूम चल ही जाएगा। 


जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, आज हमारी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में पिछले दिनों पार्टी में हुए सांगठनिक चुनाव को लेकर चर्चा होगी, इसके साथ ही इस चुनाव के समाप्ति की भी घोषणा की जाएगी। साथ ही साथ पार्टी की तरफ से अन्य राज्यों में चुनावी की तैयारी पर बातचीत होगी। 


इसके आलावा कुढ़नी उपचुनाव में हुए हार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, उनको एक जीत पर अधिक खुश होने की जरूरत नहीं है। उनको यह समझना चाहिए कि, देश के अंदर तीन जगहों पर चुनाव हो रहे थे। उनमें से एक जगह ही अच्छी तरह से वो लोग चुनाव में जीत हासिल कर पाए। सबसे पहले यतो भाजपा वाले  दिल्ली का नगर निगम चुनाव हार गए, उसके बाद हिमाचल भी हार गए। लेकिन, इसके बाबजूद वो लोग जश्न मना रहे हैं।  अब इस पर उनको विचार करना चाहिए। 


वहीं, जेडीयू के केसी त्यागी ने कहा कि, बीजेपी का यह कहना कि, हमारी पार्टी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। ऐसे आरोपों कार्य से सवालो का हम कैसे जवाब दे,यह तो निम्न स्तर के आरोप और प्रत्यारोप हैं। कोई वैचारिक बात हो सिद्धांत बात हो कोई कार्यक्रम हो तो उस पर हम प्रतिक्रिया दे सकते हैं।