जेडीयू राज्य परिषद की बैठक, सीएम नीतीश ने उमेश कुशवाहा को सौंपा प्रमाण पत्र, नहीं होगा कोई फेरबदल

जेडीयू राज्य परिषद की बैठक, सीएम नीतीश ने उमेश कुशवाहा को सौंपा प्रमाण पत्र, नहीं होगा कोई फेरबदल

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में जदयू प्रदेश कार्यलाय के कर्पूरी सभागार में पार्टी के राज्य परिषद की एक बैठक चल रही है। इस बैठक में जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और सभी मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद हैं। अब इस बैठक में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को प्रमाण पत्र दिया है। 


दरअसल, बिहार में राजधानी पटना में जदयू राज्य परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। इस बैठक में राज्य परिषद के सदस्य सहित पांच सौ नेता  भाग ले रहे हैं।  इस बैठक में आगामी 2024 लोकसभा और 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की क्या कुछ रणनीति होगी, इसको लेकर बातचीत की जा रही है। इसके साथ ही हाल में जदयू के अंदर हुए सांगठनिक चुनाव को लेकर भी बातचीत की जा रही है। इसके आलावा पार्टी के अगले महीने होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर भी बातचीत की जा रही है। हालांकि, यह तय माना जा रहा है कि पार्टी फिलहाल कोई फेरबदल करने के मूड में नहीं है। 


गौरतलब हो कि, जदयू ने पिछले दिनों ही 70 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया है। इसके साथ ही पहली बार पार्टी की ओर से बड़े पैमाने पर चंदा इकट्ठा किया गया है। इससे पहले उपचुनाव में भी पार्टी को सफलता मिली। इसी को मद्देनजर रखते हुए नीतीश कुमार ने कोई फेरबदल करने की योजना नहीं बनाई है। आज की बैठक में बस पार्टी के भविष्य की रणनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राज्य परिषद की बैठक को लेकर पार्टी कार्यालय में सुबह से ही हलचल है। ढोल बाजे भी बज रहे हैं। बड़ी संख्या में घुड़सवार स्वागत के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं।