JDU नेता ने की लालू यादव पर मुकदमे की मांग, झारखंड के CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

JDU नेता ने की लालू यादव पर मुकदमे की मांग, झारखंड के CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

PATNA : जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर लालू यादव पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। उन्होनें कहा कि आरजेडी सुप्रीमो से जेल मैन्युअल का उल्लंघन किया है, उन पर केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए।


जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हेमंत सोरेन जी,आप राज्य के मुख्यमंत्री है तो स्वाभाविक रूप से आपकी जिम्मेवारी है कि बिहार-झारखण्ड जेल मैन्युअल के उल्लंघन पर बिहार-झारखण्ड कारा अधिनियम धारा के तहत लालू प्रसाद जी पर मुकदमा दर्ज कर सक्षम करवाई किया जाए।


निखिल मंडल ने सीएम को लिखे लेटर में कहा है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जो रांची के रिम्स में भर्ती हैं के जन्मदिन का वीडियो जारी हुआ है जो बिहार झारखंड के जेल मैन्युअल का खुला उल्लंघन है। लालू यादव सजायाफ्ता कैदी हैं जो चिकित्सकीय कारणों से रिम्स में भर्ती है, स्वभाविक है कि अस्पताल में रहने के बावजूद जेल मैन्युअल प्रभावी है।


जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव पर आईपीसी की धारा 120(बी), 467,420,409,468,471,477-A के अलावे भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के 13(2),13(1),(C),(D)के विभिन् धाराओं में सजायाफ्ता आरोपी हैं। उन्होनें सीएम हेमंत सोरेन को याद दिलाते हुए कहा है कि आप खुद अपने राजनीतिक सहयोगी लालू प्रसाद यादव से मिलने कोर्ट के आदेश के बाद गये थे। वहीं उन्होनें लिखा है कि बिहार-झारखंड कारा अधिनियम के तहत किसी तरह की प्रतिबंधित सामग्री ले जाना अपराध है।


बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को अपना 73 वां जन्मदिन मनाया था।अपने जन्मदिन के मौके पर लालू यादव आज परिवार वालों के साथ वीडियो कॉल के जरिए जुड़े और उनके सामने ही केक काटा। लालू यादव का केक काटने वाला वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया इसके बाद लगातार जेल मैनुअल पर सवाल खड़े हो रहे हैं।