PATNA : नीतीश सरकार पर हमलावर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर जेडीयू के नेताओं ने पलटवार करना शुरू कर दिया है. जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने कहा कि जगदा बाबू वही बोलते हैं जो तेजस्वी यादव आदेश करते हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष को अगर हिम्मत है तो अपने नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव से सवाल पूछ कर दिखायें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में ललन सिंह बोले “जगदा बाबू 15 साल तक बिहार के सिंचाई मंत्री थे. अपने विभाग में एक काम नहीं किया. दूसरे इलाकों की बात तो छोड़ दीजिये अपने विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं करा पाये. दुर्गावती परियोजना लालू-राबड़ी के शासनकाल में और जगदानंद सिंह के सिंचाई मंत्री रहते लटकी ही रही. हद देखिये कि बिना फॉरेस्ट की अनुमति लिये काम कराने का आदेश दे दिया था. जगदानंद सिंह को कोर्ट से बेल लेना पडा.”
ललन सिंह ने कहा कि जगदानंद सिंह ने सिंचाई मंत्री रहते पूरे बिहार की सिंचाई परियोजनाओं को तहस नहस कर दिया. उनके क्षेत्र की परियोजना दुर्गावती परियोजना को भी नीतीश कुमार ने पूरा कराया. ऐसे लोग आज सरकार चलाने का ज्ञान दे रहे हैं.
ललन सिंह ने कहा कि जगदानंद सिंह को अगर हिम्मत है तो अपने नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव से सवाल पूछे. लालू यादव से पूछें कि होटवार जेल की सजा क्यों काट रहे हैं. क्या स्वतंत्रता की लडाई लड़ी थी. गरीबों का चारा और गरीबों का पैसा खाया. रेलवे में नौकरी देने के लिए गरीबों से जमीन लिखवायी. चुनाव में टिकट देने के लिए जमीन लिखवाया.