HAJIPUR : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एजेंडे में भले ही लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त रखना सबसे ऊपर हो, लेकिन उनकी ही पार्टी के नेता हथियारों की तस्करी में शामिल हैं. हाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार के जखीरे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें जेडीयू का एक नेता भी शामिल है.
जेडीयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के राज्य सचिव अमरदीप फूलन को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है. वैशाली की डीआईयू और नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चंदन सिंह के घर से हथियार का जखीरा बरामद किया है. नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र इलाके में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी तादाद में हथियार लगभग 200 राउंड से ज्यादा गोली, वॉकीटॉकी, मेटल डिटेक्टर सहित अन्य चीजें बरामद हुई हैं.
पुलिस ने चंदन सिंह के घर छापेमारी करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें जेडीयू के नेता अमरदीप फूलन भी शामिल है. अमरदीप फूलन कलमजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव है. जेडीयू नेता की गिरफ्तारी होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.