PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले पाला बदल का खेल तेज हो चुका है आरजेडी के पांच विधान पार्षदों को जेडीयू ने अपने पाले में शामिल करा लिया लेकिन अब पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके गृह जिले नालंदा में चोट दे रहे हैं तेजस्वी का ऑपरेशन सबसे पहले नालंदा जिले में शुरू हुआ है नालंदा से जुड़े जेडीयू नेताओं को वह अपनी पार्टी में शामिल करा रहे हैं.
नालंदा से जुड़े जेडीयू के पुराने नेता अनिल महाराज आज राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होंगे. अनिल महाराज नीतीश कुमार के गृह जिले के मजबूत कार्यकर्ता गिने जाते हैं. संगठन के लिए लगातार काम करते रहे और अब आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट चाहते हैं. अनिल महाराज की नजर अस्थावा विधानसभा क्षेत्र पर है. लेकिन यहां से जेडीयू के सिटिंग विधायक जितेंद्र कुमार है. लिहाजा फिलहाल उनको एडजस्टमेंट की उम्मीद नजर नहीं आ रही. ऐसे में अनिल महाराज ने अब आरजेडी का रुख करने का फैसला किया है.
अनिल महाराज के आरजेडी में जाने के बाद संभव है कि नालंदा जिले में जेडीयू के अन्य नेता भी तेजस्वी के साथ आए तेजस्वी यादव फिलहाल जेडीयू में ऐसे नेताओं पर नजर गड़ाए बैठे हैं जो विधानसभा चुनाव में टिकट तो चाहते हैं लेकिन फिलहाल उनका एडजस्टमेंट मुश्किल है. तेजस्वी कि नजरें खासतौर पर बीजेपी और एलजेपी के दावे वाली विधानसभा सीटों पर जेडीयू के नाराज नेताओं पर हैं.