जेडीयू ने तेजस्वी पर बोला हमला..दिल्ली के बजाय बिहार में रहें तब दिखेगा विकास

जेडीयू ने तेजस्वी पर बोला हमला..दिल्ली के बजाय बिहार में रहें तब दिखेगा विकास

PATNA: 24 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार के कार्यकाल का 15 साल पूरा हो रहा है। जेडीयू की ओर से इसे बेमिसाल बनाने की तैयारी हो रही है। इस कार्यक्रम का नाम भी '15 साल बेमिसाल' दिया गया है। वही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से पिछले 15 सालों में बिहार में हुए कार्यों का हिसाब पूछा है। तेजस्वी के इस सवाल पर जदयू के प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा ने कड़ा पलटवार किया है। तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सेटेलाइट नेता बन चुके नेता प्रतिपक्ष को बिहार में हुए विकास देखने के लिए दिल्ली छोड़कर बिहार में रहना होगा।


रंजीत कुमार झा ने कहा कि सेटेलाइट नेता यदि यह सवाल खूद से पूछते रहेंगे तो जवाब कभी नहीं मिलेगा बल्कि उनको यह सवाल बिहार की जनता से पूछने की जरूरत है। यहां लगातार बढ रहे सैलानियों से पूछने की आवश्यकता है। बिहार में उनके माता-पिता के शासनकाल में और आज के समय में खेती करने में आए हुए अंतर के बारे में किसानों से पूछने की आवश्यकता है।


जेडीयू के प्रदेश सचिव ने कहा कि तेजस्वी को यह सवाल उनके माता-पिता के राज में लालटेन युग में जी रहे शहर और गांव के उन लोगों से पूछने की आवश्यकता है जो आज हमारे नेता की परिकल्पना वाले विकसित बिहार के बिजली से रौशन गांवों में सुविधा से रह रहे हैं। 


सेटेलाइट नेता को इसका जवाब उन लोगों से भी मिलेगा जो उनके माता-पिता के जंगलराज में राजधानी पटना से 50-100 किमी की यात्रा 4-5 घंटे में भय के साथ करते थे और आज पटना से राज्य के आखिरी छोड़ तक की दूरी चंद घंटों में भयमुक्त होकर करते हैं। 


उन्होंने कहा कि सेटेलाईट नेता को अगर सच में यह समझना है कि पिछले 15 सालों में बिहार में क्या कार्य हुए तो इसके लिए उनको देश की राजधानी दिल्ली को छोड़ बिहार के जिलों, प्रखंडों एवं गाँवों में घूमना चाहिए उनको खुद-ब-खुद इसका जवाब मिल जायेगा।