तेजस्वी पर हमलावर हुई JDU, पूछा-RJD कार्यकर्ताओं की गुंडई पर मौन क्यों?

तेजस्वी पर हमलावर हुई JDU, पूछा-RJD कार्यकर्ताओं की गुंडई पर मौन क्यों?

PATNA :  जदयू नेता नीरज कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें जालसाजी का सरताज बताया है.  नीरज कुमार ने कहा कि जो लोग चुनाव आयोग के अनुदेश का अनुपालन नहीं करते हैं वो उसपर सवाल खड़ा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने अपनी संपत्ति का ब्योरा गलत दिया और आज चुनाव आयोग पर प्रवचन दे रहा है. 

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को पर हमला बोलते हुए कहा कि पिता के बेल के लिए कोर्ट जा रहे हैं तो और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. निरज कुमार ने आरा में आरजेडी समर्थकों की गुंडागर्दी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आप इसपर चुप क्यों हैं. इसका साफ मतलब है कि आप इसे स्पोर्ट कर रहे हैं. 

नीरज कुमार ने एक बार फिर से संपत्ति पर हमला बोलते हुए कहा कि  पैतृक गांव व ननीहाल में जो जमीन है वो इनके चुनावी हलफनामे में क्यों नहीं है. उस जमीन की लागत लगभग 70 लाख रुपए की है, तो फिर उस संपत्ती का ब्यौरा क्यों नहीं. तेजस्वी यादव को स्पष्ट करना चाहिए उनकी मंशा क्या है. क्या इतना भी त्याग नहीं कर सकते कि जिनकी जमीन है उनको वापस कर दे?"

तेजस्वी के 10 लाख नौकरी वाले वादे पर हमला बोलते हुए नीरज कुमार ने कहा कि जो लोग 420 के आरोपी को पीए का नौकरी देते हैं  तो उनके  नौकरी देने की प्रक्रिया क्या होगी सोच लीजिए.