PATNA: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी सियासी दल एक-दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. जेडीयू-आरजेडी के बीच एक बार फिर से पोस्टरबाजी शुरू हो गई है. जेडीयू ऑफिस के बाहर आरजेडी के खिलाफ एक पोस्टर लगाया गया है.
इस पोस्टर के जरिये जेडीयू ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आईना दिखाया है. जेडीयू ने कहा है कि बिहार लालटेन युग से बिजली युग में पहुंच गया है. इस पोस्टर के जरिये जेडीयू ने लालू-राबड़ी के शासन पर तंज कसते हुए लोगों को लालटेन युग की याद दिलाई है.
इस पोस्टर में नीतीश कुमार VS लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को दिखाया गया है. पोस्ट में 15 साल बनाम 15 साल की तुलना की गई है. इस पोस्टर में लालू के शासन काल की आलोचना की गई है साथ ही नीतीश कुमार के किये गये कामों को दर्शाया गया है.