PATNA : जेडीयू ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है। प्रशांत किशोर के ये कहने पर कि नीतीश कुमार के पास लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए एक ही समाधान है कि फंसे हुए लोगों को 1 हजार रुपए दे दो। जेडीयू इस बयान पर भड़क गयी है। जेडीयू ने कभी नीतीश के राजनीतिक सलाहकार रहे प्रशांत किशोर को उनकी हैसियत बतायी है।
जेडीयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट करते हुए लिखा है क एहसान फ़रामोश और दलाल प्रवृति के लोग कभी आभारी नहीं होते ये इनसे बेहतर कौन जानेगा ? ट्वीट को लोग पढ़े उसके लिए भी नीतीश कुमार का नाम लेना पड़े , जिसकी पहचान नीतीश जी के कारण बनी आज वही सूर्य पे थूकने का दुस्साहस करते हैं !! कलियुग में कोरोना भी देखना पड़ा ।
अजय आलोक ने जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलने के बाद करारा पलटवार किया है। जेडीयू नेता प्रशांत किशोर को अहसान फरामोश और दलाल प्रवृति का बताते हुए कहा कि ये लोग अपना ट्वीट को भी हिट करने के लिए सीएम नीतीश कुमार के नाम का सहारा लेते हैं। जिसकी पहचान सीएम नीतीश कुमार के ही बदौलत बनी है वो उन्हीं पर कीचड़ उछालने की नाकाम कोशिश कर रहा है। ऐसे लोग सूर्य पर ही थूनके का दुस्साहस कर रहे हैं।
बता दें कि प्रशांत किशोर ने कहा कि लॉकडाउन में बिहार के मजदूर देश के कई राज्यों में फंसे हुए। बिहारी मजदूरों की हालात दयनीय हो गई है। लेकिन नीतीश कुमार सिर्फ लॉकडाउन के मर्यादा में बंधे हैं। ऐसे लोगों को सिर्फ एक हजार रुपए जुर्माना दिया जा रहा है। उनकी समस्या का सामाधान यही है। अब इस उदारता के लिए हम सबको जीवनभर उनका आभारी होना ही चाहिए।