1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Nov 2020 01:55:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में नीतीश कुमार की वापसी के साथ जनता दल यूनाइटेड ने चिराग पासवान पर जबरदस्त हमला बोला है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि बिहार चुनाव में जेडीयू को साजिश कर तीसरे नंबर की पार्टी बनाया गया. जानबूझकर जेडीयू के खिलाफ एलजेपी जैसी पार्टियों ने कैंडिडेट दिए और नीतीश कुमार को हराने की साजिश रची. त्यागी ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव हो या चिराग पासवान दोनों नीतीश कुमार के खिलाफ काम कर रहे थे.
त्यागी ने कहा कि बिहार चुनाव में जो साजिश रची गई वह बुरी तरह से फेल हो गई और अब चिराग पासवान के ऊपर फैसला बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व और जेडीयू नेतृत्व को करना है. त्यागी ने कहा कि जो भ्रामक प्रचार हो रहा उसको खत्म करना चाहिए. पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा पहले ही कह चुके हैं बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी.
दिग्विजय सिंह के बयान पर त्यागी ने कहा कि दिग्विजय सिंह भ्रामक बयान देते. इसको लेकर चर्चा में रहते हैं. एनडीए में इसकी मजबूती को लेकर सोचेंगे. सीएम नीतीश कुमार शपथ कब लेंगे. इस पर त्यागी ने कहा कि यह तय करना बिहार एनडीए का काम हैं. त्यागी ने कहा कि सारा चुनाव नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ा जा रहा था. कुछ अपने भी थे और कुछ बेगाने भी शामिल थे.