संजय झा बोले.. बिहार में फ्री कोरोना टीका पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, सबसे पहले जान जरूरी है

संजय झा बोले.. बिहार में फ्री कोरोना टीका पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, सबसे पहले जान जरूरी है

PATNA: बीजेपी के मेनिफेस्टो में बिहार के लोगों को कोरोना टीका देने के बाद राजनीति शुरू हो गया है. जिसके बाद जेडीयू नेता और मंत्री संजय झा ने कहा कि इसमें कोई गलत नहीं है. सबसे पहले तो लोगों का जान बचाना जरूरी है.

संजय झा ने कहा कि आज पीएम बिहार में सभा कर रहे है और आज एनडीए को लेकर सारी बातें जनता के सामने साफ हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम के दो रैली में मुख्यमंत्री भी रहेंगे. साथ ही  कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रहे राजनीति पर भी उन्होंने जवाब दिया और कहा कि अगर बीजेपी ऐसा वायदा किया है तो क्या गलत है. सबसे पहले लोगों का जान होता है. 

संजय झा ने कहा कि कांग्रेस की  संस्कृति रही है. चुनाव में पैसा का लेन देन  करने का यही कारण है कि कांग्रेस नेता के पास पैसे बरामद हो रहे है. साथ ही संजय झा ने दावा किया कि बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनेगी. बता दें कि बीजेपी ने कल अपने संकल्प पत्र को जारी करते हुए कहा था कि बिहार में सरकार बनने के बाद जब कोरोना का टीका आएगा तो सभी को मुफ्त में टीकाकरण किया जाएगा. जिसको लेकर विपक्ष बीजेपी को घेर रहे हैं. इस पर जेडीयू ने साथ दिया है.