JDU ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सीएम नीतीश समेत जदयू के 30 नेता शामिल, यहां देखिये पूरी लिस्ट

JDU ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सीएम नीतीश समेत जदयू के 30 नेता शामिल, यहां देखिये पूरी लिस्ट

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण समेत 30 चेहरे शामिल हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खां ने यह सूची आयोग को दी है. इस खबर में नीचे जेडीयू के सभी 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट दी हुई है.


जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जदयू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय जेडीयू के प्रमुख नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. जदयू के स्टार प्रचारों में राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, सांसद राजीव रंजन सिंह ललन, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव सह मंत्री संजय झा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, सुनील कुमार, सांसद गिरिधारी यादव, सांसद विजय कुमार मांझी के नाम शामिल हैं.


इस लिस्ट में छात्र जदयू प्रभारी और पूर्व एमएलसी प्रो. रणवीर नंदन, एमएलसी प्रो. गुलाम गौस, तनवीर अख्तर, कमर आलम, कुमुद वर्मा, मौलाना गुलाम रसौल बलियावी, महाबली सिंह, जितेन्द्र कुमार नीरज, महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास, राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खां,  मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, सांसद रामनाथ ठाकुर और डा. आलोक कुमार सुमन, रणविजय कुमार सिंह, खालिद अनवर और राधाचरण साह जदयू के स्टार प्रचारक के रूप में शामिल हैं.